स्वच्छ भारत का सफर: पांच वर्ष पहले और अब
पांच वर्ष पहले जब नरेंद्र मोदी ने अपने पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में लड़कियों के लिए शौचालय बनाने की बात कही, तो उन्होंने बहुतों को सुकून पहुंचाया था। शौचालय राजनीतिक दृष्टि से कोई रोमांचक विषय नहीं था, और न ही ऐसा कोई भावनात्मक मुद्दा, जो अधिकांश भारतीयों को वोट देने के लिए प्रभावित करे। किसी भी रूप में शौचालय का निर्माण नगर निगम और ग्राम पंचायतों का काम होना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री का।
लेकिन मोदी ने एक ऐसी समस्या को छुआ, जिसके समाधान को लंबे समय तक टाला गया था। शौचालयों के अभाव में महिलाएं सुबह होने से पहले या देर रात समूहों में खेतों में जाती हैं, इससे उनका स्वास्थ्य, कल्याण और सुरक्षा प्रभावित होती है। और अब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री ने गुजरात के साबरमती तट पर भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया। हालांकि यह आयोजन उतना भव्य नहीं था, जितना कि कुछ महीने पहले इसकी परिकल्पना की गई थी। पर जो सबसे महत्वपूर्ण बात थी, वह यह कि मोदी ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के साथ-साथ ‘व्यवहार में बदलाव’ की जरूरत पर जोर दिया। और अब हम जानते हैं कि कैसे शौचालयों का निर्माण हुआ है, बहुत से लोग उसमें अनाज रखते हैं, या जानवरों को बांधते हैं या परिवार के लिए अतिरिक्त जगह के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा, कई युवा कहते हैं कि अगर हम शौचालय का उपयोग करेंगे, तो नपुंसक बन जाएंगे। जुड़वां गड्ढे वाले शौचालयों में जब कुछ वर्ष बाद मल खाद में परिवर्तित हो जाता है, जिसे अब ‘सोना खाद’ कहा जाता है, तो इसे बाहर निकालने और खेतों में उपयोग करने को लेकर समस्या पैदा होती है। कुछ जातियों द्वारा हाथ से मैला ढोने की सदियों पुरानी कुप्रथा को देखते हुए यहीं पर समस्या आती है और कई लोग ऐसा कार्य नहीं करना चाहते। इसलिए ‘स्वच्छ भारत’ का मतलब सिर्फ शौचालय बनाना, हाथ धोना, शौच से पहले चप्पल पहनना, नालियों को ढंकना व साफ-सुथरा रखना और शौचालय को साफ रखना भर नहीं है, बल्कि हमें दलितों के खिलाफ पुराने पूर्वाग्रह और वास्तव में लैंगिक पक्षपात से भी उबरना है।
Glossary:
- स्वतंत्रता f. – independence
- दिवस m. = दिन m. – (special) day
- संबोधन करना – to address
- दृष्टि f. – view
- रोमांचक f. – n. excitement (adj. exciting)
- भावनात्मक – sentimental
- अभाव m. – lack
- समूह m. – group
- कल्याण m. – welfare
- प्रभावित – affected
- जयंती f. – anniversary
- नदी f. – river
- नदी का तट m. – river bank
- मुक्त – free
- घोषित – declared
- हालांकि – though
- आयोजन m. – planning
- भव्य – grand
- परिकल्पना f. – presumption
- बुनियादी – basic
- ढांचा m. – structure
- अतिरिक्त – additional
- नपुंसक – impotent
- परिवर्तित होना – to change into
- कुप्रथा f. – malpractice/ malcustom
- पूर्वाग्रह m. – prejudice
- लैंगिक पक्षपात m. – gender bias