Student Work

I. Novice Range:

A. My Room (Novice Mid/High): Send a video or ppt to your friend who studies in another college:

HLL: मेरा कमरा 

FLL: मेरा कमरा 

Seasons + Activities: What do people do in the different seasons?

FLL:

B. Geography (Novice High): Send a ppt with a voice recording about India’s geography to your sibling’s local mid school classmates:

HLL:

C. Retell the story in 1st person (Novice high/Intermediate Low): Send an audio file to a local journalist about your friend or family :

a) Ayush Story: Pick a character from the story and tell a reporter what happened from that person’s perspective:

FLL:

FLL:

b) Tell a reporter what happened from the husband’s point of view (related to Family Life module): Send an audio file to a journalist in the local radio.

HLL:

FLL:

D. Jackson Heights Community Project (Novice High/Intermediate Low) — Find an object you don’t know about and ask native speakers to explain what it is. Write a short email with a photo of that thing about it and send an audio message to a friend with the photo:

FLL: यह चीज़ 

E. Respond to a post on FB then to an article (Novice High/Intermediate Low): You are asked by a NGO worker if you read the post/article and you send them your comments to include in their organizations website.

a) respond to three points you disagree with:

HLL:

b) read the article again and highlight useful expressions and phrases. Incorporate them in your response. Respond to the article and refer to three points you agree with or add to your arguments.

II. Intermediate Range:

A. सलाह (Intermediate Mid/High): Students read a magazine article. Task: Create a new section in the online magazine and use the glossary list and the subjunctive:

HLL: लड़कियों के लिए सलाह

B.  तय हुई शादी के खिलाफ वाद विवाद (Intermediate Mid/High): Send your main points to the editor of the article:

HLL: आदरणीय संपादक

C. Pen-Pal letter (Intermediate Low):

FLL: नमस्कार मोहन

D. Movie Summary (NoviceHigh/Intermediate Low) — Write an email to a friend about the movie you saw (practice of the ergative):

HLL: नमस्ते जूल्स

FLL: नमस्ते अर्जुन

As a character Based on Toilet Ek Prem Katha

राधे राधे मेरा नाम केशव है।   मेरी कहानी बहुत दिलचस्प है।  मेरी कहानी मेरी पत्नी, संस्कृति और शौचालय के बारे में है। मैं एक पारंपरिक गांव में रहता हूं और मेरे पिता एक पुजारी है।  कुछ साल पहले हमें बड़ी समस्या थी। कहानी शुरू होती है जब मैंने अपने पिता के कारण भैंस से शादी की थी। मैंने शुभकामना के लिए एक भैंस से शादी की, लेकिन मैं असली प्यार चाहता था। एक दिन मैंने एक बहुत सुंदर लड़की को देखा। उसका नाम जया था। मैं उससे शादी कर ली और उसे मेरे घर ले गई। फिर समस्या शुरू हुई।
 
मेरी पत्नी को नहीं पता था की हमारे पास शौचालय नहीं था।  शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए उसे लोटा पार्टी के साथ रात में खेतों में जाना पड़ा। मेरी पत्नी को यह पसंद नहीं था और घर में शौचालय चाहते थे। लेकिन परंपरा के कारण मेरे पिता और गांव एक शौचालय नहीं चाहते थे। तब मेरी पत्नी ने मुझे छोड़ दिया जब तक मैं समस्या को ठीक कर सकता था। मैंने सब कुछ कोशिश की, लेकिन कोई शौचालय नहीं चाहता था। मैंने एक शौचालय बनाया लेकिन गांव ने इसे नष्ट कर दिया। 
 
तो मैं मदद के लिए सरकार के पास गया।  मेरी पत्नी ने मुझे तलाक दिया।  यह हमारी योजना थी।  फिर गांव में हर महिला शौचालय चाहते थे। उन्हें एहसास हुआ कि शौचालय नहीं होना सही नहीं था। जब मेरी दादी गिर गई, उसे शौचालय की जरूरत थी क्योंकि वह नहीं चल सका।  तब मेरे पिताजी ने महसूस किया कि शौचालय महत्वपूर्ण है। अंत में, हमें गांव में शौचालय मिला। गांव बहुत खुश था।  मैं भी खुश था क्योंकि मेरी पत्नी खुश थी। हमने बड़ी समस्या का समाधान करने में मदद की। जो शौचालय नहीं चाहते थे, अब शौचालय चाहते हैं। जिनके पास शौचालय नहीं था, अब शौचालय है।  
यह मेरी कहानी थी। 

E. Holi (Intermediate Range) –  Concept  Map and audio explanation (brainstorming session online class)

F. Health-Related Work (Intermediate Mid/High)

1. Based on Language for Health (72)
Task: Pair work — Listen to the video segment and email your partner what you agree (at least 5 issues/points) and what you disagree with (at least 5 points) and find out and summarize the common points between the two of you (can you speculate as to why this might be the case?)

इस बात से सहमत:

१. प्राईवेट प्रक्टिस और सरकारी प्रक्टिस के बीच एक बड़ा अंतर है और यह भारत और अमेरिका दोनों में मामला है।
२. अस्पताल में भीड़ के कारण आप हर किसी को दवा नहीं दे सकते है। यह भारत में एक बड़ी समस्या है, लेकिन अमेरिका में नहीं है। 
३. अगर सरकारी प्रक्टिस में भीड़ है, तो वहां कोई चिकित्सा उपकरण उपलब्ध नहीं हो सकते है। यह भारत और अमेरिका दोनों में एक समस्या है। 
४. प्राईवेट प्रक्टिस में डॉक्टर अधिक संतुष्ट हैं। एक कारण वे अधिक संतुष्ट हैं क्योंकि वे मालिक हैं। 
५. भारत और अमेरिका दोनों में स्वास्थ्य सेवा के कई नियम हैं। ऐसे डॉक्टर हैं जो नियमों को पसंद नहीं करते है। 
 
इस बात से नहीं सहमत:
१. यह डॉक्टर कहता है कि आप प्राईवेट प्रक्टिस में चीजें अपने तरीके से कर सकते हैं। डॉक्टरों को हमेशा नियमों का पालन करना चाहिए और चीजों को अलग तरह से नहीं करना चाहिए। 
२. मैं नहीं मानता हूं कि नियमों के कारण डॉक्टरों के पास बंधन है। नियम केवल मरीजों और डॉक्टरों की रक्षा के लिए हैं।
३. यह डॉक्टर कहता है कि सरकारी प्रक्टिस में सरकार आपको कुछ चीजें करने के लिए कहते है। मैं सहमत नहीं हूं जब वह कहते है कि आपको प्राईवेट प्रक्टिस में इन चीजों को नहीं करना है। वे अभी भी सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए। 
४. मरीजों को केवल दवा के लिए अस्पताल में नहीं जाना चाहिए। मरीजों को भी उनकी स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानने के लिए जाना चाहिए।  
५. मरीजों को डॉक्टर के बिना दवा नहीं खरीदनी चाहिए और डॉक्टर को पहले मिलना चाहिए।
 
2. Based on Language for Health (73) and  (76)
Task: 
Role: Medical practitioner
Audience: College students interested in the health care options in India
Format: Record a radio interview
Topic: What are the benefits of Ayurvedic medicine and are there any risks related to its practices? 

III. Advanced Range.

A. Economy/Economics-Related Work (Advanced Low/Mid): Role: Bloggers for an online Economic Journal

a) Reaction to article (impromptu speaking):

b) follow-up: आप के अनुसार वैश्वीकरण के सन्दर्भ में क्या कोई ऐसा तरीका हो सकता है जिसके द्वारा मुद्राओं का मूल्य एक ही हो जाए ताकि लोगों को समस्या न हो जब वे अलग-अलग देशों में यात्रा करते हैं?  

मेरे मुताबकि ऐसा करना संभव नहीं है। इसका कारण ये है कि हर देश की purchasing power parity अलग अलग है। अर्थात, यदि हम पूरे विश्व को एक बड़े बाज़ार के रूप में देखें, जहा हर देश एक ग्राहक है, वहा सभी देशों की खरीदने की क्षमता में अंतर है। कुछ देश बाकी देशों से ज़्यादा अमीर है, जैसे कि अमरीका, जापान, ब्रिटेन, आदि। इसलिए इन सभी देशों की मुद्राओं का मूल्य अन्य देशों की मुद्राओं से अधिक है। कुछ देश निर्यात के मुताबिक अपनी मुद्रा को घटातें या बढातें हैं । कुछ देश ऐसे भी हैं जो दुनिया के साथ निर्यात के सम्बन्ध नहीं रखतें, जैसे कि भूटान। इन देशों को closed इकॉनमी यानि कि बंद अर्थव्यवस्था कहते है। ये कभी संभव नहीं है कि इन सभी देशों की मुद्रा एक हो सके। मुद्रा तभी एक हो सकती है जब हम वसुधैव कुटुम्बकं की भावना को उत्पन्न करें और सभी सरहदों को मिटा दें। परन्तु आज भी हम धर्म, जात-पात, और सीमाओं से इतने विभाजित हैं, कि हमारे जीवन भर में विश्व के एक होने की सम्भावना बहुत कम है।

c) reaction to the demonetization based on article (Guidelines: 1. Describe the advantages (लाभ) and disadvantages (हानी) of the process (a) for city residents and (b) the village. 2. Defend the farmers and their vulnerability right now (मुद्रा योजना के कारण मौसम की दृष्टि से क्यों किसानों ने ज्यादा बड़ा नुकसान उठाया है ? 3. List 5 useful expressions.)

Useful Expressions from Black Money Essay:

1. काले धन या समानांतर अर्थव्यवस्था की समस्या सामान्य समस्याओं से अलग प्रकार की समस्या है क्योंकि जब हम सामान्य आर्थिक समस्याओं, यथा गरीबी, मुद्रास्फीति (inflation) या बेरोजगारी (unemployment) के संबंध में विचार करते हैं तब हमारा ध्यान निर्धन तथा बेरोजगार आदि के समूह पर केंद्रित हो जाता है ।

2. आजकल ‘काले धन’ का प्रयोग सामान्यत: बिना हिसाब-किताबवाले या छुपाई हुई आय अथवा अप्रकट धन या उस धन के लिए किया जाता है, जो पूर्णतया अथवा अंशतया प्रतिबंधित सौदों में लगा हुआ है ।

3. इसी प्रकार नियंत्रण (rationing) व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में काले धन की जननी है । अपने देश में बहुत से उपभोक्ता और औद्योगिक पदार्थों के उत्पादन मूल्य, तथा वितरण सरकार के नियंत्रण में है ।

4. तस्करी (smuggling) देश के उत्पादन तथा व्यापार को तो प्रभावित करती ही है, साथ-ही-साथ काले धन का एक महत्त्वपूर्ण स्रोत बन जाती है ।

5. सरकारी कर्मचारी भी मूल्यों में वृद्धि के अनुक्रम में वेतन-वृद्धि नहीं पाते, जिसके फलस्वरूप वे अपने अधिकारियों का दुरुपयोग करके भ्रष्ट तरीकों से आय प्राप्त करते हैं, जो काले धन का रूप ग्रहण कर लेती है ।

Discussion: मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उन लोगो को प्राप्त हुआ है जो नियमित रूप से

मासिक आमदनी पाते है और उसके आधार पर ठीक से कर चुकाते है। इस योजना का उद्देश्य था कि शहरों में छुपा हुआ काला धन खुले आम निकाला जाए। इससे हानि उन लोगो को पहुंचा है जो शहरों में निजी व्यापार चलाते है और ठीक से कर नहीं चुकाते और उनका पूरा धन नकद के रूप में रखा जाता है। गाँवों के लोगों पर ध्यान दिया जाए तो विद्यमान है की उन्हें इस योजना से हानि पहुंचा है – वे ज़्यादादर किसान होते है यो फिर छोटे कारोबार चलाते है। छोटे कारोबारों में ५०० और १००० के नोट अक्सर इस्तेमाल किये जाते है और अब इन लोगो को लाइन में लगकर पैसे बदलने का झंझट सहना पर रहा है। किसानों की ज़िन्दगी को लेकर विद्यमान है की खेतीबारी का सामान नकद के रूप में ही खरीदा जा सकता है – जैसे की खाद, बीज, मशीन, आवज़ार और सिंचाई का प्रबंध।वास्तव में इस योजना का प्रधान लक्ष्य शहरो में रहने वाले निजी व्यापार चलाने वाले लोग है लेकिन परिणाम-स्वरुप किसान लोगो को ही इससे सबसे बड़ा नुक्सान पहुंचा है, जो बहुत अप्रत्याशित बात है।

d) based on article:

B. Premchand-Related Work 

C. Human Rights-Related Work