Roommate Characteristics

कभी पढ़ाई के चलते तो कभी नौकरी के कारण हम अपने शहर, परिवार से दूर, दूसरे शहर में रहते हैं। ऎसे में कई बार पीजी या हॉस्टल में रहना पड़ता है और दूसरे किसी अनजान शख्स से रूम भी शेयर करना पड़ता है। उस दौरान आपका सबसे करीबी आपका वही रूममेट ही होता है। कई बार हममें से कई लोगों को यह लगता है कि जिसके साथ हम रूम शेयर कर रहे हैं कहीं वो गलत शख्स तो नहीं है, अगर आपको ऎसा लगता है तो कुछ बातों पर गौर कर आप जान सकती हैं कि आपकी रूममेट आपके लिए परफेक्ट है या नहीं। 

  • अनजान – unknown 
  • शख्स m. – person 
  • सब से क़रीबी – थे closest 
  • उस दौरान – during this 
  • गौर करना – to consider 

शांति में कोई दखल नहीं: कई बार हम बिना मतलब ही सही पर कुछ देर के लिए खामोशी चाहते हैं। जिसमें हमें कोई डिस्टर्ब न करे ऎसी इच्छा मन से होती है। अगर आपको कभी शांति और सुकून के साथ रहने का मन करता है और आपकी रूममेट इसमें कोई दखल-अंदाजी नहीं करती है तो समझ जाइए कि वो आपको अच्छे से समझने लगी है। इसलिए आप भी उसके साथ ऎसा जरूर करें।

  • दख़ल(-अंदाज़ा) करना – to interfere 
  • ख़ामोशी f.  – silence 
  • शांति f. = सुकून m. 

साथ वक्त बिताने पर नहीं है गिल्ट: अगर आपकी रूममेट आपके साथ बैठकर आपकी फेवरेट फिल्म या टीवी शो देखती है और उसे इंजॉय भी करती है वो भी बिना किसी गिल्ट के (कि उसने टीवी या मूवी क्यों देखी) तो यह एक अच्छा साइन है। एक ही रूम में रहकर अगर वह आपकी पसंद पर नाक-भौंह सिकोड़ने के बजाय उसे इंजॉय कर रही है तो यह बताता है कि वह एक परफेक्ट रूममेट है।

  • नाक-भौंह सिकोड़ना – to frown upon 
  • के बजाय – instead of 

आप करती हैं उसे मिस: उसके किसी काम से शहर से दो-चार दिन के लिए बाहर जाने पर अगर आप उसे हर पल मिस कर रही हैं तो इससे पता चलता है कि आपकी उसके साथ बहुत अच्छी ट्यूनिंग बैठ गई है जिस वजह से आपको उसका साथ हमेशा अच्छा लगता है और उसके न होने पर आप उसे इसलिए मिस भी करती हैं।

पल m. – moment

आप शेयर करती हैं वार्डरोब: हर किसी के साथ हम अपनी हर चीज शेयर नहीं करते हैं, ठीक अपने वार्डरोब की तरह। अगर आप अपने वार्डरोब से बोर होकर उसके कुछ कपड़े पहनती हैं और उसे कोई आपत्ति नहीं होती है और अगर आप उससे अपने वार्डरोब को शेयर करती हैं और वो बिना किसी ईगो को बीच में लाए आपके कपड़े पहनती है तो यह साइन है आप दोनों के बीच एक परफेक्ट ट्यूनिंग का।

X-को आपत्ति होना – to have objections