महाराष्ट्र के आदिवासी गाँव डहाणू में रान भूत की लोक कथा बहुत प्रचलित है। माता-पिता अक्सर यह कथा बच्चों को सुनाते हैं।
कहा जाता है गाँव में जो सबसे बड़ा पेड़ होता है उस पर रानभूत रहती है। उस पेड़ को ‘हेट ट्री’ भी कहा जाता है। यह मान्यता है कि रानभूत यह पता लगा सकती है तुम सही हो या गलत। इसलिए यहाँ के निवासी रानभूत के नाम से डरते हैं। यहाँ के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी रानभूत के नाम से डरते हैं। वे रान भूत का नाम सुनते ही डर कर अजीब से चेहरे बना लेते हैं।
माना जाता है यदि आप कुछ गलत काम करोगे तो भूत रात को आपको नींद में बुलाएगा । आप उसके पीछे चल दोगे और उस बड़े पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करोगे और गिर कर मर जाओगे । कहा जाता है वास्तव में हर गाँव में एक न एक ऐसा आदमी ज़रूर मिलेगा जिसने पेड़ पर चढ़ने का प्रयास किया होगा और गिर गया होगा।
इस कथा से समझ आता है वारली जाति का जंगल से अथाह प्रेम है। वे लोग पेड़ों को बहुत सम्मान देते हैं । वे मानते हैं अगर आप जंगल को नुक़सान पहुँचाओगे तो जंगल की आत्मा तुमको सज़ा देगी। बच्चों को बचपन से सिखाया जाता है कि वे जंगलों को नुकसान नहीं पहुँचाएँ ।
यह कथा भी जंगल को नुकसान पहुँचाने वाले को दंडित करने की भावना से लिखी गयी है। लोगों का मानना है कि अगर धार्मिक रूप से इसका पालन किया जाए तो जंगल उन्हें हमेशा वे संसाधन उपलब्ध करवाते रहेंगे, जिनकी उन्हें जरूरत है।
(डहाणू, महाराष्ट्र )
Glossary/शब्दावली: | Grammar/व्याकरण: |
पवित्र: sacred ईंधन (m): fuel नुकसान (f.): harm आत्मा (f.): soul सज़ा (f.): punishment सख्ती (f.): strictness संसाधन (m.): resources संदर्भ (m.): context आदिवासी (m.): tribal डेरा (m.): dwelling मान्यता (f.): belief X की कोशिश (f.): try + करना अथाह: immense |
Subordinate conjunction कि: + [conditional sentences (अगर + तो + future)]:
+ subjunctive to express ‘should’, ‘ought to’: बच्चों को बचपन से ही सिखाया जाता है कि + [subordinate clause] [वे पेड़ पौधों का सम्मान करें]… |