भूमिका
देशी समुदाय के विद्यार्थियों के लिये इस ई-पुस्तक की तैयारी की गई है। ई-पुस्तक में संग्रहित पाठ विविध विषयों के हैं – भूगोल, इतिहास, धर्म व यज्ञ, दर्शन, राजनीति, साहित्य–शास्त्र,भाषा–विज्ञान,मानव-विज्ञान, इत्यादि। इन के द्वारा विद्यार्थी भाषा की शैली की विशेषताओं, पारिभाषिक शब्दों एवं तथ्यों का परिचय पा सकेंगे। पाठों से संबंधित अभ्यासों के द्वारा विद्यार्थियों का शब्द–भण्डार और विस्तृत हो जाएगा और उनकी मौखिक और लिखित भाषा में उन्नति होगी। ई-पुस्तक में पाठ्य-सामग्री विभिन्न पुस्तकों, व लेखों से एकत्रित की गयी है, यह ध्यान में रखते हुए कि भारतीय समुदाय के छात्रों की रूचि किस ओर केंद्रित है और कि इन्हें इससे अपनी संस्कृति और अपनी जड़ों से जोड़ने का मौका मिले।
आशा है इस पुस्तक से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की विशेष जानकारी और हिन्दी भाषा की प्रवीणता प्राप्त होगी।
गाब्रिएला निक.