चींटी और टिड्डा – Text, Images and Glossary

Lesson

चींटी और टिड्डा

एक चींटी थी | वह  एक रोज़ कहीं जा रही थी | उसे राह में एक टिड्डा मिला |

टिड्डा कहने लगा — चींटी बहन ! ज़रा  रुक जाओ |

चींटी रुक गई |

चींटी पूछ्ने लगी — क्या बात है ?

टिड्डे ने कहा — मीठी – मीठी हवा चल रही है | आओ बाग में खेलें |

चींटी ने कहा — मैं कैसे खेलूँ ? मुझे दाने इकट्ठे करने हैं |

जब बरसात आएगी तो छोटी चींटियाँ क्या खाएँगी ?  मुझे घर भी ठीक करना है | बरसात के पानी से घर टूट सकता है |

टिड्डे ने कहा — हम तो खेलते हैं जी |

एक दिन बादल आ गये | बरसात होने लगी | टिड्डा भीगता हुआ आया | चींटी का दरवाज़ा खटखटा कर कहने लगा — चींटी बहन ! मुझे भी अपने घर में थोड़ी सी जगह दे दो | मैं बुरी तरह भीग गया हूँ | जब तक बरसात होगी तब तक यहाँ रहूँगा | फ़िर चला जाऊँगा |

चींटी बोली — भाई टिड्डे ! तुमने सारा साल काम नहीं किया | तुमने अपना घर नही बनाया | संकट के लिए कुछ अनाज भी जमा करके नही रखा | जाओ मैं तुम्हारी सहायता नही कर सकती | जो अलसी हैं उनकी यही दशा होती है |

टिड्डा गिड़गिड़ाया | कहने लगा — चींटी बहन ! इस बार क्षमा कर दो | आगे से मेहनत किया करूँगा |

चींटी ने टिडडे को चावल के कुछ दाने दिये | कहने लगी — लो खाओ | लेकिन मेरे घर में तुम्हारे लिए जगह नहीं है |

टिड्डा रोता सा मुँह लेकर चला गया |

Images:

            

Practice Questions:

चींटी और टिड्डा

  • १. टिड्डे को बाग में क्यों जाना था ?
  • २. चींटी क्यों खेलने नहीं जा सकी ?
  • ३. चींटी किसके लिये दाने इकट्ठे कर रही थी ?
  • ४. बरसात के पानी से घर को क्या हो सकता है ?
  • ५. बादल आने से क्या होता है ?
  • ६. टिड्डा चींटी के घर क्यों गया ?
  • ७. क्या चींटी टिड्डे को घर में आने दिया ?
  • ८. आलसी कौन था टिड्डा या चींटी ?
  • ९. टिड्डा क्यों गिड़गिड़ाने लगा ?
  • १०. चींटी ने टिड्डे को क्या दिया ?

Glossary: 

  • चींटी f. — ant
  • टिड्डा m. — grasshopper
  • राह में — along the way
  • रुकना — to stop
  • जमा करना– to gather
  • बरसात f. — rain
  • भीगता हुआ — drenched
  • बुरी तरह — in a bad way
  • संकट m. — crisis, bad times
  • सहायता f. — help
  • आलसी — lazy
  • दशा f. — condition
  • गिड़गिड़ाना — to whine
  • मेहनत f. — hard work
  • किया करना — to make a practice of doing