मूर्ख मेंढक

Sound by Bindeshwari Aggarwal

एक तालाब था | उसमें बहुत-से मेंढक रहते थे | एक दिन बहुत गर्मी पड़ी | तालाब सूखने लगा | एक बहुत बड़ा और मोटा मेंढक सब मेंढकों को पुकारने लगा |

मेंढक दौड़े आए | मोटा मेंढक बोला – “भाइयो ! बहुत गर्मी पड़ रही है | पानी नहीं बरस रहा | कुछ दिनों में यह तालाब सूख जाएगा | हम सब पानी के बिना मर जाएँगे |”

मेंढकों ने कहा – “दादा ! तुम्हीं कोई उपाय करो | हमारे प्राण बचाओ |”

मोटे मेंढक ने पत्थर के ऊपर खड़े होकर कहा – “भाइयो और बहनो ! यहाँ से दूर समुद्र है | तुमने उसे नहीं देखा | मैने देखा है | वहाँ पानी कभी कम नहीं होता | चलो वहाँ चलें |”

एक छोटे मेंढक ने पूछा – “दादा ! समुद्र क्या होता है ?”

मोटे मेंढक ने उत्तर दिया – “समुद्र होता है जल का बहुत बड़ा भण्डार |”

छोटे मेंढक ने पूछा – “दादा ! समुद्र कितना बड़ा होता है ?”

बड़े मेंढक ने अपना पेट फुलाकर कहा – “समुद्र इससे भी बड़ा होता है |”

सब मेंढक बोल पड़े – “बताओ दादा, बताओ समुद्र कितना बड़ा होता है ?”

मोटे मेंढक ने और भी पेट फुलाकर कहा – “इससे भी बड़ा |”

छोटे मेंढक ने पूछा – “बताओ न दादा ! समुद्र कितना बड़ा होता है ?”

मोटे मेंढक ने कहा – देखो अभी बताता हूँ, समुद्र कितना बड़ा होता है |”

मोटा मेंढक अपना पेट फुलाता गया, फुलाता गया | अन्त में उसका पेट गुब्बारे की तरह फूल गया और फट गया | मोटा मेंढक मर गया |

सब मेंढक बहुत दुखी हुए |

Glossary:

मेंढक m. frog
पुकारना to call, to invite
तालाब m. lake
भाइयो vocative of भाई (pl.)
बरसना to rain down
दादा (paternal) grandfather
प्राण m. life; breath
बहनो vocative of बहन
समुद्र m. sea, ocean
भण्डार m. storehouse, store
पेट m. belly
फुलाना to sell up, expand, puff up (trans.) (फूलाता गया – kept blowing)
अन्त में finally, in the end
गुब्बारा m. balloon
फूलना to swell up, puff up (intrans.)
फटना to burst (intrans.)

Practice Questions:

मूर्ख मेंढक

१. तालाब क्यों सूखने लगा था ?

२. पानी के बीना मेंढकों को क्या होगा ?

३. मोटे मेंढक ने सब मेंढकों से क्या कहा ?

४. छोटे मेंढक को क्या मालूम नहीं था ?

५. मोटे मेंढक ने कैसे दिखाया कि समुद्र कितना बड़ा है ?

६.वह कैसे मर गया ?