चूँ-चूँ चूहा – Text, Image and Glossary

चूँ-चूँ चूहा

सवेरा हुआ | चूँ-चूँ चूहा अपने बिल से बाहर निकलने लगा | सामने बिल्ली बैठी थी | चूहे ने सोचा — मैं बाहर निकला तो बिल्ली मुझे खा जायेगी |

बिल्ली कहने लगी — प्यारे चूँ-चूँ, बाहर आओ |

चूँ-चूँ ने कहा — मैं बाहर नहीं आऊँगा | बिल्ली ने कहा — क्यों ?

चूँ-चूँ कहने लगा — मैं बाहर आया तो तुम मुझे खा जाओगी |

बिल्ली ने कहा — राम-राम ! मैं तुम्हें क्यों खाऊँगी | मैं तुम्हें क्यों खाऊँगी | मैं तो तुम्हें मित्र बनाने आई हूँ | यह देखो मैंने हाथ बढ़ाया है | तुम मुझसे हाथ मिलाओ | मेरे मित्र बन जाओ |

चूँ-चूँ बोला — बिल्ली मौसी मैं नहीं आऊँगा | तुम जाओ | उधर देखो टीपू कुत्ता खड़ा है | उससे हाथ मिलाओ |

बिल्ली ने कुत्ते को देखा | उसको तो नानी मर गई | वह उछल कर खिड़की पर चढ़ गई | किसी तरह उसने जान बचाई|

Practice Questions:

१ क्या समय है ? सवेरा या दोपहर, शाम या रात ?

२ क्या बिल्ली का नाम चूँचूँ है ?

३ अपने बिल से कौन निकलने लगा ?

४ बिल्ली किसके सामने बैठी थी ?

५ बिल्ली को देखने पर चूँचूँ ने क्या सोचा ?

६ किसने कहा — बाहर आओ ?

७ किसने पूछा है — क्यों ?

८ क्या यह सच है कि बिल्ली मित्र बनाने आई थी ?

९ टीपू किसका नाम है ?

१० बिल्ली ने टीपू को देखने पर क्या किया ?

Glossary:

चूहा m.  mouse
सवेरा m.  morning
बिल m.  burrow
बाहर outside (adverb)
निकलना to come out, to emerge
सामने adv. in front
खा जाना to eat up
प्यारा dear
राम-राम Oh God!
मित्र m.  friend
देखना to see
बढ़ाना to extend
हाथ मिलाना to shake hands
मौसी f.  auntie
नानी grandmother
मर जाना to die
उछलना to leap
चढ़ना to climb
जान f. life
बचाना to save
x की नानी मर जाना x’s heart stops beating from fear