Pratyaksha

Pratyaksha is an Indian writer, poetess, blogger and essayist who writes both in English and Hindi . She has contributed with numerous articles, social commentaries, prose and poetry reviews to journals and newspapers print or online. She has published ten books with major publishers like Harper, Juggernaut, Rajkamal, Aadhar and Gyanpeeth.  Her books have won critical acclaim and love from readers as well as senior writers. She has won a number of awards, among them the Indo Norwegian award, Hans Katha Samman, Krishna Baldev Vaid fellowship and has also been a resident of Sangam House. She loves to paint and is passionately into music when she has time.

In October 2022, while Pratyaksha was in the U.S. on a Kalam scholarship funded by the Prabha Khaitan Foundation and hosted by Jhilmil USA, she visited NYU and spent sometime with the Hindi students. She generously shared several short stories with characters from the tribal and rural communities in India and some of her paintings to be published on Virtual Hindi.

The story below is from Pratyaksha’s first short story collection also entitled जंगल का  जादू तिल तिल. Included are the author’s short introductory remarks, the author’s voice-recording of each part. At the bottom of the page a link to her own English translation of this story and links to more short stories along with the author’s voice-recordings are available as well.

 

जंगल का  जादू तिल तिल

Author’s introduction of the three parts of the short story:

 
1. शिकार, जँगल और  सूखी धरती

मंगलवारी हाट का दिन था । लाल मोर्रम की ज़मीन रात की बरसा से भीगी थी । सागवान के पत्ते से पानी अब भी टपटप चू  रहा था । नीले चिमचिमी को रस्सी से बाँधकर थोडा आड  बना दुकानें सज

Painting by Pratyaksha

रही थीं ।पेड के तने से लाल चींटों की मोटी कतार व्यस्त सिपाहियों सी मुस्तैदी से काली लकीर खींचती थीं । नीचे ज़मीन पर भुरभुरी मिट्टी के टीले में फिर अचानक से बिला भी जातीं । किसी के पाँव पर चढ गये तो छिलमिला कर उछलने का औचक नृत्य भी दिख जाता ।  

मंगरू टोपनो, शिबू कुजूर, बालू, बिरसा, सब के सब बझे थे । छोटी मछली, रुगडा, कुकुरमुत्ता, केकडा पकडेंगे बजार के बाद । जंगल में आग जला पकायेंगे । हडिया के संग खूब पकेगा छनेगा । पर पहले कमाई तो हो ले । कमर के फेंटे में बाँसुरी बाँधे मँगरू छन छन इंतज़ार करता है । इतवरिया और फूलटुसिया हथेलियों से मुँह दाबे हँसती छनकती मुड मुड के देखती हैं । बालों में बुरुंश के फूल कान के पीछे लटक लटक जाते हैं । पाँवों के कडे काले बादल में बिजली की चमक । मंगरू के दाँत भी चमकते हैं, बिजली की कौंध से । 
 
हाट की भीड बढ रही है । जमीन पर बिखरी हैं चीज़ें, टोकरी, रस्सी, सूप और दौरी, सींक के झाडू, बालों का नाडा, सीप मोती के हार, जडी बूटी, सूखी मछली, सुतली से बँधे साग के गट्ठर, जंगली डंठल, पत्ते के दोने में भुने हुये फतिंगे और भूरे चींटे, मोटे रस में पगे बेडौल देहाती चींटी सनी मिठाईयाँ, घडियाँ और काले रंगीन चश्मे, छींटदार कपडे और न जाने क्या क्या । गाँव के गिरजे का पादरी फादर जॉन एक्का अपने उजले चोग़े को उठाये,संभाले गुजर जाता है । पिछले इतवार ही तो मारिया कुजूर के बच्चे का बपतिस्मा कराते बच्चे ने पेशाब की धार से नहला दिया था । । बच्चे को लगभग गिरा ही दिया था फादर ने । तब प्रभु इसु की दयानतदारी कहाँ गायब हुई थी । औरतों का झुंड मुँह बिचकाता है । 
 
Painting by Pratyaksha

भनभन भनभन आवाज़ इधर उधर घूमती है इस छोर से उस छोर । तेज़ तीखी, मोलभाव करती,हडिये के नशे में झगडती, उकसाती, दबे छिपे हँसते किलकते और फिर दिन ढलते थकी हारी,बेचैन थरथराती,बुझते ढिबरी के काँपते सिमटते लौ सी । अँधेरा होते ही सब सिमटता है । अलाव की रौशनी में उजाड पडे चौकोर गुमटियों के निशान, कागज़ की चिन्दियाँ, पत्तल और कुल्हड । रेजगारी की छनछनाहट,नोटों की करकराहट । कुछ बुझे उदास चेहरे,धूसर मिट्टी में सने पैरों के तलवे, रबर की चप्पलें और जंगल में सुनसन्नाटे में खोते पाते अकेले रास्ते  । जंगल का जादू कहीं बिला गया है । सच कहीं बिला गया है । जंगल अब कुछ नहीं देता । पानी सूख गया है । पत्थर से आग निकलती है । जानवर सब भी कहीं लुकछिप गये हैं  । कोई शिकार बरसों से नहीं हुआ है । तीर और भाले किसी और ही समय के खिलौने हैं । सिंगबोंगा,सूरज देवता भी रूठ गया है तभी आग बरसाता है । मुँडा,खडिया, ओराँव,सब आसमान ताकते हैं । पानी टप टप चूता है आसमान से लगातार लगातार । अंधेरा परत बनाता है इतना इतना कि हाथ को हाथ न सूझे । गाँव के लडके अब अंधेरा पीते हैं । दिन भर रात भर । और कुछ जो करने को नहीं । इतना घुप्प अँधेरा है कि सपना तक नहीं दिखता । मँगरू बाँसुरी बजाये तो भी नहीं । 

हाट की दुकानें हर मंगलवार घटती जाती हैं । ट्रक पर हफ्ते आलू और प्याज़ और बीडी के बंडल के साथ दो तीन लडके भी निकल जाते हैं पैर लटकाये थोडी सी लाल मिट्टी नाखूनों में दबाये । एकाध लडकियाँ भी, कलाई और माथे के गोदने को छुपाये,शहर में चौका बर्तन और मजूरी करने । गाँव का जँगल सच बिला गया । अब तो पूरा शहर ही जँगल है जहाँ आदमी ही शिकार करता है और आदमी ही शिकार होता है । 
 
लाहा पाहिल धरती लोसोत गे थो थोले तहेकान सेकाते धरती रोहोर एना
लोसोत हावेत लागित पँखी राजा होये माय बेनाव केत ओना हादार होये तेगे रोहोर एना 
 
(शुरु में धरती दलदल थी 
फिर इतनी सूखी कैसे हुई
धरती सूखे सो पक्षी राजा ने बनाई हवा 
और उसकी फूँक से सूखी धरती )
2. आज के कोलम्बस

रेलवे स्टेशन पर नीरव शांति है । शेड के ठीक बाहर एक अकेला पेड दोपहरी की गर्म हवा में धीरे धीरे डोल रहा है ।लाल ईंटों का जालीदार घेरा और सबसे ऊपर सफेद धारी के भीतर कैद पेड की पत्तियाँ किसी उदास गीत के संगत में उड कर नीचे गिर रही हैं ।शाम तक कुरमुरी पत्तियों से जमीन ढक जायेगा । बूढा चित्तकबरा कुत्ता पंजों पर सर टिकाये सुस्त उदास आँखों से गाहे बगाहे मुआयना कर लेता है । फिर गहरी उसाँस भर सिर टिका आँखें मून्द लेता है । जब ट्रेन आयेगी, चित्तकबरा जाग उठेगा । तब उसकी स्फूर्ति देखने लायक होगी ।शायद कोई सवारी ट्रेन की खिडकी की सलाखों के पार कोई पावरोटी का सूखा बुसा टुकडा, या फिर भुरभुरी नान खटाई ही फेंक दे । माल गाडी के पीछे पाईप से मोटे पानी का धार हरहरा के बह रहा है । कोने पर के लकडी की गुमटी में शीशे के बोइयाम में किसिम किसिम की रंगीन गोली, लेमनचूस और बिस्कुट सजे हैं कतार बद्ध। ढीठ मक्खियों का जमघट है जो हटाये जाने के बावजूद फिर पल भर में ही दोबारा मर्तबानों पर जमक जाती हैं । बुड्ढा दुकानदार भी आदतन,सोते उँघते,रह रह झाडन चला देता है मक्खियों पर  ।तीन चालीस की डेली पसेंजर आयेगी तो उसमें भी हरकत आ जायेगी ।फिलहाल,किसी भी गाडी के आने में बहुत वक्त है, बहुत । छिटपुट सवारियाँ स्टेशन के एकमात्र लकडी के बेंच पर पाँव समेटे नींद के चपेटे में झुक रहे हैं । इनसब से दूर औरत खडी है, पीले मार्किन के चादर में पीठ पर बादुर जैसा बँधा सात आठ महीने का बच्चा । उसके खडे होने की भंगिमा में एक आतुरता है, बेचैनी है डर और घबडाहट है ।

उसके कलाईयों पर गोदने से फूल गुदे हुये हैं । ठीक बीचो बीच टेढे मेढे अक्षरों में, बिलकुल न समझ में आने वाली लिपी में लिखा है भउआ कच्छप । और भउआ कच्छप, खडा है वहीं बगल में, अपनी नयी टेरेलीन की कमीज़ में, तेल लगाये चुपडे बालों में, कँधे पर झोला लटकाये  । हाथों मे वही बाँसुरी पसीज रही है, जिससे उस पिछले इन्द में झुमकी को रिझाया था । जब कच्चा महुआ चुआया  था, जब भात हडिया में सडा के हडिया बनाया था, जब नाचते झूमते,रात भर बेसुध गीत गाया था, जब बाँसुरी के तान पर झुमकी, बालों में बुरुंश के फूल सजाये जंगली लतर बन झूल गई थी । सरहुल में लाल पाड की साडी,घुटनों तक सजा के कमर में हाथ डाल लडकियाँ और लडके लय में नाचे थे,जैसे समन्दर में लहर उठती हो, ज्वार भाटा, उठता, गिरता, जैसे अजगर जंगल में सरपट रेंगता हो ।
 
घोटुल में बिताई रात, साथी सखियों के संग । जंगल जब संगी था । रात जब महुये की मादक सुगंध था । 
Painting by Pratyaksha

अब जंगल संगी नहीं है । अब गाँव भी संगी नहीं है ।अब इन्द नहीं है, सरहुल नहीं है ।अब पोखर में मछली नहीं है, पेडों पर फल नहीं है । अब खेत बंजर हैं, अब जंगल भागता है, छिपता है, काले पत्थर वाली चट्टान दरकती है, धरती अब आग उगलती है ।  गुलाबी टीन के बक्से पर फूल पत्ती लहरदार हैं । जमा किये पैसों से जोगा के खरीदा है । झुमकी और भउआ की समूची अमानत, सारी जमा पूँजी । झुमकी बार बार पैरों से छुआती है बक्से को । आश्वस्त होना चहती है कि टीन का बक्सा उसी का है, उसी के पास है । मुड के निहारती है, लम्बा सलोना भउआ । बच्चे के हाथ उसके बालों को अनजानते टटोलते हैं, उसकी कच्ची दूध की महक, उसके भोलेपन की महक, उसके बदन का गुनगुना भार पीठ पर  ।

झुमकी और भउआ कौन सी ट्रेन पकडेंगे, कौन जाने | पर पकडेंगे कोई सी भी ट्रेन आज ही ।गाँव छोड चल पडे हैं  आज के कोलम्बस नयी दुनिया की खोज में ।
3. जालफँसी चिडिया 
कहाँ जा रहलीहैं मेवा, सोलवाँ सिंगार करके
जा रहलीयों बोबी 
 
Painting by Pratyaksha

सगुनिया इतरा कर छनक पडती है । नाईलोन की फूलदार साडी का फेंटा कमर में खुंसा है जिसके पीछे से कमर का सलोना साँवला चिकना हिस्सा दिप दिप करता है, धूप में चमकती फिसलती अलकतरे की सडक पर पानी की आभासी छाया जैसे । बिरवा, लम्बा छरहरा  तेल पानी सा चिकना, चौडी छाती और लम्बे पतले टाँगों वाला, हँसता है हँसता है, हँसता जाता है । पुलिया के नीचे पानी बहता है कलकल कलकल । दूर पेडों की छाया साँझ ढले सिमटती सिहरती है धीमे से फुसफुसाती है पत्तियाँ, अँधेरा उतरता है पत्तियों पर, टहनियों पर, तनों पर जडों की मिट्टियोँ पर, बिरवा की खुली मुट्ठियोँ पर, आँखों पर । जंगल अब सिर्फ आँखों में बन्द सपना है । ऐसा सपना जहाँ लौट कर जाना मना है मना है । ऐसा सपना जिसे देखना मना है । लौटना है फिर उस बीहड से इस बीहड में, जहाँ दुख एक नंगा तार है,मन जिसके इर्दगिर्द सतर्क चौकन्ना चहलकदमी करता है । रात रात टाल पर चित्त लेटे आँखें देखती हैं अनगिनत तारे, एकदम एकदम चकमक, पत्थर सी चकमक, जंगल में रात,बाघ की चमकती जलती आँखें, पानी में चहलती केवई मछली का दप दप रौशनी मारता चोंईयाँ । दिल फटता है तेंदू पत्ते सा । गाँव घर गोतिया सब छूटा, सब छूटा, साँस छूटी तार छूटा, छूटा रे सब छूटा । 

ढाबे पर सुबह सवेरे आलू के टाल के टाल छीलते उँगलियाँ सिकुड जाती हैं,पोर पोर बन जाता है एक और उबला सिकुडा आलू । चाय की बडी देगची खौलती है दिनभर । मोटे शीशे के धारीदार गिलास में खूब ऊपर से ढारा हुआ झागदार फेनदार चाय । सुडुक सुडुक कर स्वाद लेकर पीता है । कडाह और बडे देगची बर्तनों का ढेर है,नल के पास वाले चबूतरे पर । मक्खियाँ भिनभिनाती हैं झूठे खाने पर, नाली में बहता है चावल का दाना, तरकारी से निकाली गई अधखाई हरी मिर्ची, गोलमिर्च के दाने, रोटी के कच्चे टुकडे, कोयले का टुकडा जाने क्या क्या ? तेल और घी से करियाई तेलौंस कढाई पर मजबूत हाथ मारना होगा आज क्या हर दिन । इतना मजबूत कि क्या जंगल में लकडी काटी होगी कभी, नंगे बिवाई लगे रूखडे तलवों से नापी होगी कडी धूपजली मिट्टी और काले अजगर से पसरे अलस्त चट्टान पर जलाया होगा चाम। जला तो अब भी रहे हैं दिनरात फूँक रहे हैं, हाथ गोड सब पेर रहे हैं कि लौटेंगे एक दिन । पर कहाँ लौटेंगे ? क्यों लौटेंगे, किसके लिये लौटेंगे | गाँव अब बूढों का गाँव हुआ, बीमार झुरझुर बूढों का, लम्पट लौंडों का,  ताडी के नशे में धुत अधेडों का, मिरमिराही औरतों का, बकझक का, बवाल का, भूखे पेट का, सूखी धरती का,लम्बी बेकार दोपहरी का, सटके चिपके पेट का, मकडजाल चेहरे की झुरियाई त्वचा का, सूखे ठूँठ ठठ का । अब गिनने गुनने से क्या फायदा । सूरज कौन घडी किधर चला इसका हिसाब सुबह के नाश्ते की थालियाँ और दोपहर के भोजन के बरतन धोते रहने से जोडता है बिरवा । 
 
सुगनिया भी करती होगी रेज़ा मजूरी । कनाल पर पुल का काम होता है । लाल मिट्टी और बालू में पैर धँसा ढोती होगी गारा सिमेंट । कुछ दिन में कमर की लचक लचक जायेगी तब तक गिलट का कडा चमकेगा पैर में, कमाई से पैसे बचा देखेगी सलीमा, बॉबी, बिरवा के संग गुनगुनायेगी गीत सरहुल के, हँसेगी खिलखिल, तबतक । कौन जाने कब बिरवा आलू छीलते छीलते, नाखुन का पोर दुखाते दुखाते कोई नया सपना देख ले और उस सपने में सगुनिया भी हो कहीं इधर उधर चकमक चकमक करती । 
 
कलाई के गोदने पर फूल है, पत्ती है, साँप है । माथे पर ठीक बीचोबीच तीन बुन्दी है, आँख के कोये जहाँ खत्म होते हैं उसके पास भी और पैरों पर जहाँ कडा रगडाता है वहाँ भी । लेकिन सुगुनिया अब शरमाती है गोदने से, छुपाती है । मिटा देना चाहती है जंगल का नामोनिशान । शहर की रंगीनी भौंचक करती है, तरह तरह के रिबन, क्लिप बिन्दी चूडी आलता नेलपॉलिश कानबाली हार न जाने क्या क्या । इत्र फुलेल मह मह करते हैं । जंगल के रात की महक से कहीं ज्यादा मादक, नशीला ।ठीक ठीक उस पुल बाबू जैसा जो जाने कैसे कैसे अपनी कँजी आँखों से तकता है । बिरवा की काली कूट आँखें तब जंगल जैसे ही बिला जाती हैं । सुगनी तब और इतरा जाती है, हँस हँस कर दुहरी हो जाती है, गिर गिर पडती है । बाबू बीडी सुलगा कर मुस्कुरा मुस्कुरा कर देखता है । जंगल का पखेरू खुद जाल में फँसा चला आता है । अब ज्यादा देर नहीं । तब बिरवा फक्क देखेगा । हाथ से एक और सपना खुली मुट्ठी उड जायेगा । सुगनी समझती है, देखती है रंगबिरंगा सपना पर असली में ? असली में सटता है बदन से अलकतरा, जंगल से भी काला । बाबू का क्या । फिर कहीं और पुल बनेगा । जंगल से पेड तो कट ही रहे हैं । जायेंगे कहाँ पँछी । कितना बडा तो जाल है । फँसेगे साले एक एक करके । पुल बाबू हँसता है फिक्क से और हँसता है ढाबे वाला मालिक भी । अनजान है बिरवा, अनजान है सुगनी । पर एक दिन तो जान लेंगे फिर ? तब तक जंगल का जादू खत्म होता है तिल तिल ।
 
More stories: