Step 1 – In pairs, students compare their mindmaps (homework from the previous class) in order to identify 2-3 points that their partners do not have in their mindmap. Back in the zoom room, they discuss these points with each other .
|
|
|
लॉक डाउन में कैसे कम करें तनाव
पूरे भारत में कोरोना वायरस #coronavirusinindiahindi से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन (lock down) था जो अब 3 मई तक कर दिया गया है। ऐसे में तनाव (stress) का बढ़ना एक नार्मल बात है और सही तनाव प्रबंधन (stress management) ना कर पाए तो मानसिक बीमारियों की महामारी (mental_illness_pandemic) आना तय है|
आयुष मंत्रालय ने खाने पीने की एक विशेष लिस्ट जारी की है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना संक्रमण होने से रोकने में मदद मिलेगी|
ऐसे ही मानसिक तनाव, मानसिक रोग(Mental illness) में ना बदले उसके लिए देशभर में मनोचिकित्सक अपने तरीके से लोगों को तनाव मुक्त (stress free) रहने की सलाह दे रहे हैi
कैसे दूर होगा स्ट्रेस?? #StressManagementCovid 19
मानसिक तनाव की स्थिति से बाहर निकलना बहुत ज़रूरी है वरना तनाव अंतहीन हो सकता है. आप कुछ तरीक़ों से ख़ुद को शांत रख सकते हैं ताकि आप स्वस्थ रहें-
1.ख़ुद को मानसिक रूप से मज़बूत करना ज़रूरी है. बस धैर्य के साथ इंतज़ार करें.
2.घर से बाहर तो नहीं निकल सकते लेकिन, छत पर, खिड़की पर, बालकनी या घर के बग़ीचे में आकर खड़े हों. सूरज की रोशनी से भी हमें अच्छा महसूस होता है.
3.अपनी दिनचर्या को बनाए रखें. हमेशा की तरह समय पर सोना, जागना, खाना-पीना और व्यायाम करें.
4.एक महत्वपूर्ण तरीक़ा ये है कि इस समय का इस्तेमाल अपनी हॉबी पूरी करने में करें. वो मनपसंद काम जो समय न मिलने के कारण आप ना कर पाए हों. इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी जैसे कोई अधूरी इच्छा पूरी हो गई है.
6.अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करना. अगर डर, उदासी है तो अपने अंदर छुपाएं नहीं बल्कि परिजनों या दोस्तों के साथ शेयर करें
7. ख़बरों की ओवरडोज़ ना लें- “इसके लिए ज़रूरी है कि लोग उतनी ही ख़बरें देखें और पढ़ें जितना ज़रूरी है. उन्हें समझना होगा कि एक ही चीज़ बार-बार देखने से उनके दिमाग़ में वही चलता रहेगा. इसलिए दिनभर का एक समय तय करें और उसी वक़्त न्यूज़ चैनल देखें.”
8. “मस्तिष्क को ताजा रखने के लिए रीडिंग, राइटिंग, शतरंज जैसे गेम, डान्सिंग, सिंगिंग जैसी गतिविधियों को अपनाना चाहिए.
10.घर पर ही वॉकिंग भी करनी चाहिए. योग और डॉन्स से एंडोरफिन हार्मोन निकलता है जो आपको प्रसन्नता का अहसास दिलाता है.”
11.ये दंपतियों, माता-पिता और बच्चों में आपसी रिश्तों को बेहतर करने का भी वक्त है, इसलिए मोबाइल स्विच को अधिक से अधिक ऑफ रख कर आपस में ज्यादा से ज्यादा बात करें.
Source: https://www.youtube.com/watch?v=Ul2tG9sDKkY&t=395s