Republic Day गणतंत्र दिवस

A. Proficiency Level: Intermediate Mid (2X75 min.)  

B. Objectives: Students will be able to:

  • explain why and how Republic Day is celebrated
  • describe orally and in writing in a paragraph the parade of the Republic Day
  • recognize and use a few cliché phrases specific to the topic

Language:parade1

  • use of passive in all tenses 
  • use of conjunct verbs with a noun —  X-की तैयारी करना, X-का आयोजन करना vs. X-को सम्मान देना, X-में हिस्सा लेना

C. Performance Assessment Task: Students are on an exchange program and live in Jaipur with a host family. They visit Delhi on Republic Day and go to the parade. Their host-family’s high school child has never been at the parade.

  • Heritage language students write a Facebook post on the FB page with photographs.
  • Foreign language students prepare a ppt with audiofile narrating their experience celebrating the Republic Day in Delhi. They send it to their host-family.
  • Rubrics for student work evaluation

D. Learning Scenarios (Steps 4 and 5 depend on the student level of understanding; might be used in next session):

1. In 3 pairs/groups students are given 1 paragraph (#1-3) from to:

a) scan for passive forms — they circle the passive form they find in their excerpt.

b) read it again for the gist.

Parade2

#1. भारत मजबूत लोकतंत्र है। यह गर्व करने लायक उपलब्धि है। बहुत सारे विदेशी प्रेक्षकों का मानना था कि भारत एक देश के रूप में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगा या भाषायी समूह अपने अलग राष्ट्र की मांग करेगा और उसके टुकड़ेटुकड़े हो जाएंगे। परंतु यह सारी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई हैं। भारत की आजादी १५ अगस्त १९४७ में हुई और इसके बाद भारतीय संविधान में कई बार संशोधन करने के पश्चात् इसको अंतिम रूप दिया गया और २६ जनवरी १९५० को भारत का नया संविधान लागू हुआ तब से भारत में २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

#2. गणतंत्र दिवस, भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है इस दिन राजपथ, नई दिल्ली पर एक विशेष परेड का आयोजन किया जाता है, जो कि  राष्ट्रपति भवन, राजपथ से होते हुए इंडिया गेट को जाती है। सबसे पहले राष्ट्रपति झंडा लहराते है, रास्ट्रीय गान गाते है, फिर २१ तोपों की सलामी दी जाती है उसके बाद राष्ट्रपति द्वारा विशेष सम्मान (अवार्ड्स) जैसे अशोक चक्र और कीर्ति चक्र दिए जाते हैं और बहादुरी पुरस्कार भी दिए जाते हैं जिन बच्चों को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार दिए जाते हैं, उन्हें परेड में हाथी पे बिठाकर सम्मान दिया जाता है।

#3. भारत देश के ९ से १२ सभी प्रकार की सेनाजल सेना, वायु सेना, थल सेना, परेड में अपने ऑफिसियल बंद के साथ हिस्सा लेते हैं और राष्ट्रपति इन सभी की सलामी लेते हैं परेड में सबसे अलग दिखने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान जो कैमल की सवारी लेकर परेड में हिस्सा लेते है, जो कि पुरे वर्ल्ड में ही ऐसी सुरक्षा बल है इसके साथ राजधानी के बहुत  से स्कूल्स से बहुत से बच्चे भी हिस्सा लेते है, इसके लिए बच्चे काफी समय पहले ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं। भारत की अलग अलग राज्यों की संस्कृति और विशेषता को परेड में झाँकियौं के रूप में दिखाया जाता है इस परेड को पूरे भारत में उसी समय सभी टेलीविज़न और रेडियो पर भी दिखाया जाता है। परेड में करीब १२०० स्कूल के बच्चे अपने अपने डांस के साथ मनोरंजन करते हुए राष्ट्रपति को सलामी देते हैं मोटर साइकल्स झंडा लहराते हुए, भारत की वायु सेना के जेट्स, हैलीकॉप्टर्स के साथ इस गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन का समापन होता है।

Teacher visits all groups to support learning.

2. Jigsaw — in new groups students share what their paragraph is about.

3. Word competition — in groups students choose 5 new words and use them in their own sentence. They read the sentence by leaving out the word. Other groups guess the word and earn a point for each.

4. Teacher plays twice a video (1-2 min.) of parade with no sound and students in pairs prepare narration as TV journalists for the next run of the video.

5. Teacher assigns each group a paragraph about गणतंत्र दिवस परेड:

#1.गणतंत्र दिवस परेड मार्ग

भारत के गणतंत्र दिवस की परेड राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाती है। ये राजपथ, इंडिया गेट पर प्रदर्शित की जाती है। ये राष्ट्रपति भवन (भारतीय राष्ट्रपति का निवास स्थान) के पास से रायसीना पहाड़ी से शुरु होती है और इंडिया गेट पर समाप्त होती है। परेड से पहले, प्रधानमंत्री के द्वारा अमर ज्योति जवानों को पुष्प अर्पित करके अमर शहीदों (देश को आजाद कराने के लिये स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीदों) की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी जाती है साथ ही राष्ट्रीय झंड़े को राष्ट्रपति के द्वारा फहराया जाता है। गणतंत्र दिवस की परेड का मार्ग 5 किलोमीटर से अधिक लम्बा होता है।

#2. गणतंत्र दिवस परेड समय

आमतौर पर, ये 9:00 ध्वजा रोहण के बाद सुबह 9:30 पर 26 जनवरी को हरेक साल प्रदर्शित की जाती है। गणतंत्र दिवस की परेड का कुल समय लगभग 3 घंटे का होता है। वास्तविक कार्यक्रम 26 जनवरी के कुछ दिन पहले, प्रतिभागी रास्ते पर पूर्वाभ्यास करते हैं। शायद, सामान्यतः दो तीन घंटे के स्थान पर परेड का समय केवल 90 मिनट का भी हो सकता है। सरकार के कार्यक्रम के अनुसार, दलों की मार्च (परेड) की संख्या को एक दूसरे में मिलाकर कम किया जा सकता है।

#3. भारत के अन्य शहरों में गणतंत्र दिवस परेड

राष्ट्रीय राजधानी के अलावा, पूरे भारत में ऐसे और भी शहर है जहाँ गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन किया जाता है:

  • मुम्बई में मरीन ड्राइव पर गणतंत्र दिवस की भव्य परेड (2014 में) और 2015 में मुम्बई के शिवाजी पार्क में आयोजित की जाती है।
  • एक परेड और सांस्कृतिक मेले फील्ड मार्शल मानेकशॉ परेड ग्राउंड में 26 जनवरी को बेंगलूर में आयोजित की जाती है।
  • कोलकाता में, ये मैदान के पास लाल रोड पर आयोजित की जाती है।
  • चेन्नई में, इसे आयोजित करने के सबसे आम स्थान कामराज सालाई और मरीन बीच है।

#4. गणतंत्र दिवस की परेड में कैसे भाग लें

बहुत शान्ति और आसानी से गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिये, हरेक को वहाँ के सुरक्षा दलों द्वारा बनाये गये सभी नियमों और कानूनों को मानना चाहिये। आपको अपना मोबाइल फोन, कैमरा, लैपटॉप, डिजिटल डायरी, ट्रांजिस्टर, कारों की रिमोर्ट वाली चाभी या अन्य कोई विद्युत यंत्र कुछ सुरक्षा कारणो से ले जाने की अनुमति नहीं है। आपको अपने सभी विद्युत यंत्रों को घर या वहाँ उपस्थित सुरक्षा जाँच केन्द्र पर रख देने चाहिये। अपने स्वंय के वाहनों पर पार्किंग स्टीकर प्रदर्शित करना आवश्यक है अन्यथा उन्हें उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। परेड शुरु होने के बाद, प्रवेश निषेध कर दिया जाता है और कोई भी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकता। पानी की बोतलें, पेय पदार्थ या अन्य खाने योग्य चीजें ले कर जाने की अनुमति नहीं है। कार्यक्रम स्थल पर जाते समय आपके पास टिकट है या नहीं ये सुनिश्चित करना बहुत आवश्यक है।

#5. गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारी parade3

गणतंत्र दिवस परेड रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाती है। राष्ट्रीय समारोहों का आयोजन (जैसे गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट समारोह, गणतंत्र दिवस समारोह का ध्वजा रोहण, शहीद दिवस आदि) रक्षा मंत्रालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है। गणतंत्र दिवस परेड के प्रतिभागियों को अंतिम उत्सव की तैयारी के लिए राजपथ पर रिहर्सल करने के लिए इंडिया गेट पर आना पड़ता है। भारतीय सैनिक नई दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सुबह जल्दी अभ्यास शुरू करते हैं।

बैठने की व्यवस्था और अन्य तैयारियाँ कम से कम दो हफ्ते पहले शुरु हो जाती है। 26 जनवरी को सुरक्षा कारणों से इंडिया गेट पर जनता का प्रवेश निषेध कर दिया जाता है और सुरक्षा प्रबंधों को कड़ा कर दिया जाता है। इस कार्यक्रम पर आतंकी घटनाओं को रोकने के लिये कुछ हफ्ते पहले से ही सभी राष्ट्रीय राजधानियों में पुलिस के माध्यम से कानूनी जाँच शुरु हो जाती है क्योंकि ये कार्यक्रम एक बहुत बड़ी भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करता है।

6. Students work individually on the final product. They are instructed to use at least 5 passives and 5 conjunct verbs.

7. Students visit their peers’ stations and listen or read each product. They are instructed to note down at least three interesting pieces of information (facts or activities) which they did not include in their final work. 

8. For homework students read 2 essays from गणतंत्र दिवस पर निबंध and highlight what they already know and understand. They take a fill-in-the-blank test focusing on new vocabulary.